मोहालीः पंजाब में पीआरटीसी-पनबस के कच्चे कर्मियों द्वारा राखी के पर्व पर राज्यभर में हड़ताल का ऐलान किया गया था। वहीं अब इस मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां यूनियन ने कल पंजाब भर में होने वाली हड़ताल को स्थगित कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार यूनियन ने 13 अगस्त तक हड़ताल स्थगित कर दी है।

गौरतलब है कि यूनियन द्वारा जारी हुए अल्टीमेटम के अनुसार शुक्रवार दोपहर को पनबस और पीआरटीसी बसों का रूट ब्लॉक कर दिया गया था। पंजाब रोडवेज के सभी 27 डिपो में अनुबंध कर्मचारियों ने आज बस स्टैंडों पर बसें रोककर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने किलोमीटर स्कीम के तहत बसें चलाने के टेंडर को रद्द करने की अधिसूचना जारी करने में पंजाब सरकार की विफलता का विरोध किया।
यूनियन की सरकार के साथ करीब एक घंटा 50 मिनट में मीटिंग चली। जिसके बाद सरकार ने किलोमीटर स्कीम में बसें डालने का टेंडर स्थगित कर दिया है। पनबस मुलाजिमों के वेतन संबंधी डिपो को बजट जारी कर दिया गया है। वहीं, 13 तारीख को मुलाजिमों की ट्रांसपोर्ट मंत्री से दोपहर साढ़े तीन बजे चंडीगढ़ में मीटिंग होगी। इसके बाद मुलाजिमों ने काम पर लौटने का फैसला लिया। उन्होंने सरकार को साफ किया है कि हड़ताल को 13 अगस्त तक स्थगित किया गया है। अगर मांगे पूरी नहीं हुईं, तो 14 अगस्त से वे फिर हड़ताल पर चले जाएंगे। अब दोबारा से बसें चलनी शुरू हो गई।