बरनालाः कनाडा में बेहतर भविष्य के लिए गए नौजवान की मौत हो गई। गांव गुरम से संबंधित युवक कनाडा में बेहतर भविष्य के लिए गया था, जहां उसके निधन की खबर के बाद गांव में शोक की लहर छा गई। मृतक की पहचान राजप्रीत सिंह गुरम के रूप में हुई है।

युवक के पिता कुलवंत सिंह ने बताया कि राजप्रीत के सुनहरे भविष्य की आशा में परिवार ने लगभग 25 लाख का कर्ज लेकर अप्रैल 2024 में उसे स्टडी वीज़ा पर कनाडा भेजा था। उस समय वह सरी शहर में अपने साथियों के साथ रह रहा था। इस दुखद घटना के संबंध में 17 जनवरी को कनाडा से एक रिश्तेदार ने फोन पर बताया कि राजप्रीत सिंह की मृत्यु हो गई है, परंतु मृत्यु के कारणों के बारे में अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है।