अमृतसरः जिले के फतेह सिंह कॉलोनी में केक काटने के बहाने नौजवान पर हमला करने की घटना सामने आई है। आरोप है कि नगर निगम चुनावों के चलते 2 दोस्त पार्टी-बाजी के चक्कर में दुश्मन बन गए। जिसके चलते विरोधी पार्टी का समर्थन करने से गुस्साए दोस्त ने दूसरे के घर पर हमला करते हुए जमकर मारपीट की और घर में तोड़फोड़ की। लक्की नामक युवक पर बन्नी और उसके साथियों ने जानलेवा हमला करने के आरोप है।
पीड़ित लक्की ने बताया कि निगम चुनावों के दौरान उसने कांग्रेस का समर्थन किया था, जिसकी वजह से विरोधी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उस पर हमला किया। हमलावर पड़ोस में ही रहते हैं और दोस्त भी हैं। आरोपियों ने लक्की को फोन कर जन्मदिन का केक काटने के लिए बुलाया था। जब लक्की ने घर का दरवाजा खोला, तो पहले से घात लगाए युवकों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। लक्की के अनुसार, हमलावरों ने उसके घर में घुसकर एलईडी और स्कूटी (एक्टिवा) को तोड़ दिया। घटना के वक्त घर में उसकी मां भी मौजूद थी। जब उसकी मां ने शोर मचाया, तो आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन जाने से पहले लक्की को जान से मारने की धमकी भी दे गए।
पीड़ित ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। लेकिन पीड़ित का कहना है कि पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लक्की ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी के साथ होने की वजह से दबाव में आकर उस पर हमला किया गया। उसने चेतावनी दी कि अगर उसे इंसाफ नहीं मिला, तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा और जरूरत पड़ी तो धरना-प्रदर्शन भी करेगा।
लक्की की मां ने बताया कि वह छत पर खड़ी थी, जब आरोपियों ने दरवाजा खटखटाया और जन्मदिन का केक काटने की बात कही। जैसे ही लक्की ने दरवाजा खोला, आरोपी उसे घसीट कर बाहर ले गए और मारपीट शुरू कर दी। जब उसने बेटे को बचाने के लिए शोर मचाया, तो आरोपी भाग गए। अन्नगढ़ पुलिस चौकी इंचार्ज रमेश कुमार ने कहा कि मामले की जांच जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।