लुधियाना। जिले में देर शाम चीमा चौक पुल के नीचे कपड़ों की सेल लगाने वाले दो युवकों पर कुछ बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया। कपड़े बेचने वाले दोनों दोस्त—दिलशाद और बंटी—हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। बदमाशों ने उनके सिर पर दातर और खाली बीयर की बोतलों से वार किए।
घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया
घटना के तुरंत बाद मौजूद लोगों ने दोनों को सिविल अस्पताल पहुँचाया, लेकिन उनकी हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उन्हें सीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पीड़ित फरमान ने बताया पूरी घटना
पीड़ित फरमान ने बताया कि दिलशाद और बंटी रोज की तरह पुल के नीचे कपड़े बेच रहे थे। तभी दो गुट आपस में काफी देर से लड़ रहे थे। फरमान ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी, तो दिलशाद ने पुलिस को फोन किया। दिलशाद ने पुलिस को बताया कि दोनों गुट करीब एक घंटे से झगड़ा कर रहे हैं और माहौल खराब कर रहे हैं। पुलिस आई और एक गुट को अपने साथ ले गई, लेकिन दूसरा गुट वहीं रुक गया।
पुलिस को बुलाने का बनाया मुद्दा
जब दूसरा गुट वहीं रुका रहा, तो उन्होंने दिलशाद से पूछा कि उसने पुलिस को क्यों बताया कि ये लोग चिट्टा बेचते हैं। इसी बात पर गुस्से में आकर बदमाशों ने दिलशाद और बंटी पर हमला कर दिया।
15 मिनट तक चला हमला
गुस्साए हुए बदमाशों ने करीब 15 मिनट तक दोनों दोस्तों को बेरहमी से मारा। उनके सिर पर दातर, खाली बोतलें और अन्य चीज़ों से वार किए गए। गवाहों ने बताया कि दोनों गुटों की पहले भी लड़ाई हो चुकी थी और एक-दूसरे पर मामले भी दर्ज करवा चुके थे।
बंटी के भाई राजू ने कहा, फोन पर मिली बुरी खबर
बंटी के भाई राजू ने कहा कि उन्हें करीब 15 मिनट पहले फोन आया था। बंटी ने बताया कि उसके सिर पर बोतलें मारी गई हैं और वह बहुत घायल है। राजू ने कहा कि अभी तक उन्हें नहीं पता कि हमलावर कौन थे, सिर्फ इतना कि हालत काफी खराब है और वे सीएमसी में भर्ती हैं