लुधियानाः स्थानीय डिस्पोजल रोड स्थित श्री द्वारकाधीश मंदिर के सामने एक खाली प्लॉट से 24-25 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक के शव की बरामदगी का पता तब चला जब पिछले 20 दिनों से धरने पर बैठा एक प्रदर्शनकारी अपना खोया हुआ जूता ढूंढते हुए खाली प्लॉट पर गया। इस दौरान उसे प्लॉट में युवक का शव पड़ा हुआ मिला, जब उसने इस बारे में सरपंच सहित अन्य लोगों को बताया तो सरपंच ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते सरपंच बलजिंदर सिंह ने बताया कि अक्सर कुत्ते धरने पर बैठे लोगों के जूते उठाकर ले जाते हैं। आज भी जब उन्होंने धरना लगाया हुआ था तो इस दौरान वहां बैठे किसी व्यक्ति का खोया हुआ जूता नहीं मिल रहा था तो वह जूता ढूंढते खाली प्लॉट पर पहुंचा तो उसने देखा कि वहां एक युवक का शव पड़ा था। व्यक्ति ने तुरंत उन्हें सूचना दी जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर परमिंदर सिंह को दी गई, जिसके बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी।
सरपंच के अनुसार, युवक ने पीले रंग की टी-शर्ट और जींस पहनी हुई थी। ऐसा लग रहा है कि युवक की मौत एक-दो दिन पहले हुई होगी और उसके शव को भी जानवरों ने नौचा हुआ था। युवक के पास लैटर और इंजेक्शन भी पड़ा हुआ था।
मौके पर पहुंचे सिटी थाना के एएसआई करमजीत सिंह ने बताया कि उन्हें डिस्पोजल रोड स्थित एक खाली प्लॉट में युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।