पठानकोटः जिले में नहर से व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिला। दरअसल, नहर में व्यक्ति का शव तैरता देख लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान 50 वर्षीय संजीव कुमार निवासी पठानकोट के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक जूता कारोबारी था। संजीव कुमार पठानकोट के मॉडल टाउन में जूतों का कारोबार करता था। पुलिस ने आगे की जांच के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।
मृतक संजीव कुमार की स्कूटी पुलिस ने नहर किनारे बरामद की है। घटना का पता चलते ही मृतक के परिवार सदस्य भी मौके पर पहुंच गए हैं। जबकि पुलिस अभी तक मृतक की मौत के कारणों का पता लगा रही है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया कि कारोबारी में आत्महत्या है या उसकी हत्या की गई है। वहीं, पुलिस के मुताबिक मृतक के परिवार सदस्यों के बयान भी दर्ज करने बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।