लुधियानाः थाना साहनेवाल अधीन आते इलाके के रहने वाले व्यक्ति का पेड़ से शव लटकता हुआ बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से व्यक्ति के लापता होने को लेकर परिवार तलाश कर रहा था, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। जिसके बाद अब सड़क से 10 मिनट की दूरी पर जंगल एरिया में जमीन से करीब 15 फीट ऊंचे पेड़ से उसके शव को किसी राहगीर ने लटकता देखा तो पुलिस को सूचित किया। बताया जा रहा है कि शव पिछले 23 दिन से पेड़ पर लटक रहा था। जिसके चलते मृतक का पेड़ पर अब सिर्फ कंकाल ही बचा है।
मृतक की पहचान धीरज कुमार के रूप में हुई है। पुलिस आज उसके परिजनों को शव सुपुर्द करेंगी। परिवार ने बताया कि धीरज मशीनों को रंग करने का काम करता था और अगले महीने उसकी शादी तय की गई थी। बताया जा रहा है कि धीरज 5 अक्तूबर को फैक्ट्री से स्कूटर लेकर कही गया था। लेकिन शाम तक जब वह वापस नहीं आया तो उसकी काफी तलाश करनी शुरू की। परिवारिक सदस्यों ने उसे रिश्तेदारों में भी ढूंढा लेकिन उसका कही कुछ पता नहीं चला।
अचानक 27 अक्तूबर को धीरज का शव पेड़ से झूलता देख किसी राहगीर ने पुलिस को सूचित किया। शव की हालत खराब हो चुकी है। धीरत की 10 दिसंबर को गांव में शादी तय की गई थी। धीरज की पेंट से स्कूटर की चाबी परिवार को मिली है लेकिन स्कूटर कहां है इस बारे अभी कुछ पता नहीं है। जमीन से 15 फूट ऊंचा उसका शव कैसे झूलता रहा यह भी जांच का विषय है। फिलहाल थाना साहनेवाल की पुलिस ने उसके परिवारिक सदस्यों के बयानों पर 174 की कार्रवाई की है। यदि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में कोई खुलासा होता है तो पुलिस मुताबिक जरूर बनता अगला एक्शन लिया जाएगा।
