कपूरथलाः सुल्तानपुर लोधी में स्थित आहलीकलां गांव में बीते दिन धुस्सी बांध के अंदर का एडवांस बांध टूट गया। इससे आसपास के 36 गांवों में बाढ़ आ गई। साथ ही 36 हजार एकड़ से अधिक क्षेत्र में लगी धान की फसल बर्बाद हो गई। सुल्तानपुर लोधी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव बाउपुर से एक अज्ञात व्यक्ति की लाश बरामद हुई। बता दें कि दरिया ब्यास ने इस इलाके को भारी नुकसान पहुंचाया है। बांध टूटने के बाद पूरा क्षेत्र पानी में डूबा हुआ है। इसी बीच एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है।
SDRF की टीम मौके पर पहुंचकर लाश को पानी से बाहर निकाल कर पुलिस के हवाले कर दिया। दूसरी ओर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के मर्ग कायम घर में रखवा कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल लाश की पहचान नहीं हो सकी है। बता दें कि ब्यास नदी का जलस्तर 1.57 लाख क्यूसेक तक पहुंच गया है। इससे सुल्तानपुर लोधी के मंड इलाकों में एडवांस बांध और 66 हजार एकड़ में लगी धान की फसल को नुकसान हुआ है।
ड्रेनेज विभाग के एसडीओ खुशविंदर सिंह के अनुसार, हरिके हेडवर्क्स से डिस्चार्ज 1.88 लाख क्यूसेक से बढ़ाकर 2.26 लाख क्यूसेक कर दिया गया है। नहरों में 26 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। लगातार चौथे दिन हो रही बारिश से कपूरथला, सुल्तानपुर लोधी और भुलत्थ में स्थिति और बिगड़ गई है। निचले इलाकों में पानी भर गया है। ड्रेनेज विभाग के एक्सईएन सरताज सिंह ने बताया कि किसानों द्वारा खेतों की सुरक्षा के लिए बनाया गया अस्थायी बांध भी टूट गया है। इससे और गांवों तथा फसलों में पानी भर गया है।