लुधियानाः ढंडारी कलां रेलवे स्टेशन नजदीक संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव पीपल के पेड़ के साथ लटका मिला। मृतक की पहचान नहीं हो पाई। मृतक के चेहरे पर काला रंग लगा हुआ है। शव मिलने से इलाके में भी सहम का माहौल है।
Punjab News: पीपल के पेड़ से लटकता मिला शव, Police जांच में जुटी, देखें वीडियोhttps://t.co/MPMtlzPoO0#ShehnaazGill #पुलिस_होली_बहिष्कार #KanganaRanaut pic.twitter.com/pYoottl5zR
— Encounter India (@Encounter_India) March 15, 2025
जानकारी मुताबिक आज ढंडारी कलां रेलवे स्टेशन नजदीक शिव शक्ति टावर के पास एक राहगीर ने पीपल के पेड़ के पास व्यक्ति का शव लटकता देख शोर मचाया। लोगों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रुम पर सूचना दी। जिसके बाद कंगनवाल की पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान के लिए पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खोजा जा रहा है। मरने वाले यहां कैसे पहुंचा इसकी भी जांच जारी है। फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।