मोहालीः सेक्टर 66 में बने सरकारी नशा छुड़ाने के केंद्र में भर्ती मरीजों ने रात को सुरक्षा गार्डों पर हमला कर दिया। मौके का फायदा उठाते हुए 2 मरीज फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार रात 12 बजे बाथरूम जाने के लिए जब सुरक्षा गार्डों ने उन्हें बाहर निकाला तो बाहर निकलते ही कुछ मरीजों ने सुरक्षा गार्डों पर थप्पड़ मारने और डंडों से हमला करना शुरू कर दिया। इस दौरान मौके पर अन्य मरीज भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मिलकर सुरक्षा गार्डों पर हमला कर दिया।
न/शा छुड़ाओं केंद्र मरीजों ने सुरक्षा गार्ड पर किया हम*ला, 2 फरार
njabNews #BreakingNews #नशा_मुक्ति_केंद्र #DrugRehab #SecurityGuard #फरार #PunjabUpdates
news:https://t.co/muINzC9ogO pic.twitter.com/D4fHIiW6SJ— Encounter India (@Encounter_India) September 23, 2025
घटना के दौरान सुरक्षा गार्डों की संख्या कम थी और वहां भर्ती मरीज बहुत ज्यादा हैं। इसलिए उन्होंने मिलकर सुरक्षा गार्डों को निशाना बनाया। घटना में घायल सुरक्षा गार्ड को सरकारी अस्पताल फेज-6 में भर्ती करवाया गया। नशा छुड़ाऊ केंद्र की इंचार्ज डॉक्टर पूजा ने पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने को कहा है। हालांकि इससे पहले भी मरीज सुरक्षा गार्डों से धक्का-मुक्की करके फरार हो चुके हैं। नशा छुड़ाऊ केंद्र में 79 मरीजों की जिम्मेदारी सिर्फ तीन सुरक्षा गार्ड संभाल रहे हैं।