परीक्षा केंद्र में इन चीजों के लाने पर होगी कार्रवाई
अमृतसरः नीट परीक्षा के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाते हुए डिप्टी कमिश्नर अमृतसर साक्षी साहनी ने पुख्ता प्रबंध करते हुए आदेश जारी कर दिए है। दरअसल, 4 मई यानी कल होने वाली नीट परीक्षा को लेकर डीसी अधिकारियों को स्पष्ट किया कि परीक्षा के नियमों के अनुसार बच्चे परीक्षा केंद्र के अंदर सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर डेढ़ बजे तक जा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि इस दौरान बच्चे केवल परीक्षा के प्रवेश पत्र के अलावा पहचान पत्र के रूप में पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, राशन कार्ड या विद्यार्थियों के स्कूल का पहचान पत्र, इनमें से किसी एक को साथ लाना आवश्यक होगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बच्चे केवल पारदर्शी पानी की बोतल साथ ले जा सकेंगे।
उन्होंने नीट के नियमों का हवाला देते हुए बताया कि इसके अलावा किसी भी प्रकार का प्रिंटेड मटेरियल, कोई किताब, नोटिस, कागज, पेंसिल बॉक्स, यूमैट्री, प्लास्टिक पाउच, पेंसिल, स्केल, लॉन्ग टेबल, इरेज़र, कैलकुलेटर, कार्ड बोर्ड, पेन ड्राइव, क्रेडिट या डेबिट कार्ड, इलेक्ट्रॉनिक पेन, मोबाइल, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेपर हेल्थ बैंड, स्पीकर, हेडफोन, पेजर, ब्लूटूथ डिवाइस, घड़ी, स्मार्ट वॉच, बटुआ, कैमरा, गॉग्ल्स, गहने, हेयर बैंड, बेल्ट, टोपी, स्कार्फ़ या खाने-पीने की कोई भी वस्तु परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं ले जाई जा सकेगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई परीक्षार्थी इन वस्तुओं सहित परीक्षा केंद्र के अंदर पाया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।