लुधियानाः पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद लुधियाना में डीसी हिमांशु जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने आज होने वाली मॉक ड्रिल को लेकर जानकारी साझा की गई। डीसी हिमांशु जैन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 4 बजे वेरका मिल प्लाट से मॉक ड्रिल शुरू होगी और उसके बाद लुधियाना को 8 बजे पूरी तरह ब्लैकआउट किया जाएगा।
उन्होंने लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि कोई वाहन चालक अपनी गाड़ी चला रहे हैं तो वह आधे घंटे के लिए अपनी गाड़ी को साइड में लगाकर उसकी लाइटें बंद रखें। लुधियाना प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है।