कपूरथला: थाना ढिलवां के अंतर्गत आते गांव रायपुर रईयां में पारिवारिक विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। दरअसल, घर की बहू पर ससुराल पक्ष ने दहेज़ में लाखों रुपये की नकदी और कीमती आभूषण चोरी करने का आरोप लगाया है। दूसरी ओर बहू ने इन सभी आरोपों को पूरी तरह नकारते हुए झूठा करार दिया है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सुच्चा सिंह, पूर्व पंचायत सदस्य गांव रायपुर रईयां ने बताया कि उनका बेटा मंविंदर सिंह विदेश (इटली) में रहता है। पूर्व पंचायत सदस्य का आरोप है कि बेटे की पत्नी प्रभजोत कौर ने घर से 25 से 30 तोला सोना चुरा लिया। उन्होंने बताया कि सितंबर 2025 के दौरान उन्हें इसकी जानकारी मिली। सुच्चा सिंह के अनुसार इसके अलावा प्रभजोत कौर ने घर में रखी अटैची से लगभग ढाई लाख रुपये और विभिन्न बैंक खातों से धीरे-धीरे कर करीब 7 लाख 14 हजार रुपये गूगल पे और अन्य डिजिटल माध्यमों के जरिए निकालवाए।
सुच्चा सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी पुलिस को देने के बावजूद 2 महीने बीत जाने के बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिला। उन्होंने बताया कि इस संबंध में 2 बार पंचायत भी हुई, जिसमें प्रभजोत कौर द्वारा रकम वापस करने की बात मानी गई थी, लेकिन अभी तक कोई राशि वापस नहीं की गई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि न्याय नहीं मिला तो वे एसएसपी कपूरथला से शिकायत लेकर जाएंगे।
दूसरी ओर, गांव हबीबवाल में अपने ननिहाल में रह रही प्रभजोत कौर और उनके नाना करतार सिंह ने ससुराल वालों द्वारा लगाए गए आरोपों को झूठा, मनगढ़त और आधारहीन करार दिया। उन्होंने कहा कि ससुराल पक्ष प्रभजोत कौर से पीछा छुड़ाने के लिए उस पर झूठे आरोप लगा रहा है। उनके अनुसार पूरा मामला पुलिस के पास विचाराधीन है और उन्हें उम्मीद है कि न्याय मिलेगा।
इस संबंध में जब डीएसपी भुलथ करनैल सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और बैंक स्टेटमेंट सहित अन्य सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी और आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।