अमृतसरः जिले के बगला बस्ती इलाके से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां महिला 6 वर्षीय संग फरार हो गई। इस मामले को लेकर महिला के पति गौतम कुमार ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी को करण नाम के युवक भगाकर ले जाया है। गौतम का कहना है कि करण उनके घर आता-जाता था और पड़ोसी होने के साथ-साथ उसका दोस्त भी था। उसने कभी अपनी पत्नी पर शक नहीं किया, लेकिन 13 से 15 दिन पहले वह घर से गायब हो गई। गौतम कुमार एक फैक्ट्री में काम करता हैं, उसने बताया कि घर छोड़ने के बाद उन्होंने कई बार अपनी पत्नी को फोन किया लेकिन संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद उन्होंने नजदीकी हकीमां गेट थाने में शिकायत भी दी है।
परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाए है कि 15 दिन बीत जाने के बाद अभी तक पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि महिला अपनी मर्जी से घर गई है, जिसे परिवार पूरी तरह नकार रहा है। इस मामले में गौतम की साली सोनिया ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी 6 साल की बेटी साक्षी को भी रेनू (गौतम की पत्नी) अपने साथ ले गई है। सोनिया के मुताबिक रेनू काम पर जाते समय अपनी बच्ची अक्सर उनके घर छोड़ जाती थी, लेकिन इस बार वह बच्ची को भी साथ लेकर चली गई।
सोनिया ने बताया कि उन्होंने दो बार पुलिस में शिकायत दी और पुलिस कमिश्नर से भी अपील की है कि उनकी बच्ची को सुरक्षित वापस लाया जाए। RTI एक्टिविस्ट राजकुमार ने भी पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि एक छोटी बच्ची के लापता होने के बावजूद पुलिस की कार्रवाई सुस्त है, जो चिंताजनक है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्दी कार्रवाई नहीं हुई तो मोहल्ला निवासी और सामाजिक संगठनों के लोग मिलकर रोष प्रदर्शन करेंगे।
दूसरी ओर, पुलिस अधिकारी ने बताया कि 11 तारीख को मिसिंग रिपोर्ट दर्ज की गई थी और इल्तिहाम (नोटिस) जारी कर दिया गया है। मामले की तकनीकी जांच की जा रही है और जैसे ही कोई नया सुराग मिलता है, उसके आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।