लुधियानाः पंजाब पुलिस भले ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान काटकर वाहवाही लूटने में लगी हुई है। लेकिन जमीनी स्तर पर ट्रैफिक नियमों की ओर पुलिस का ध्यान ही नहीं है। पुलिस सिर्फ चालान काटकर पीठ थपथपाने में लगी हुई है और महीने में कुल चालान काटने का ब्यौरा जारी कर अपनी ही पीठ थपथपा रही है। जबकि शहर में ट्रैफिक का हाल बेहाल हो रहा है। वहीं दूसरी ओर कुछ युवाओं में खतरनाक स्टंटबाजी करने का क्रेज शुरू हो रहा है। जिसके चलते वह अपनी तो जान जोखिम में डाल ही रहे है, लेकिन दूसरे वाहन चालकों की जान भी जोखिम में डाल रहे है।
हैरानी की बात यह है कि खतरना स्टंट करने वाले इन युवाओं की ओर पुलिस का कोई ध्यान नहीं है। खतरनाक स्टंटबाजी करने वाले युवाओं की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है। जिसमें देखा जा सकता है कि युवा ट्रैफिक पुलिस की आंखों में धूल झोंककर खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। घंटा घर फ्लाईओवर का एक वीडियो सामने आया है जो दिल दहला देने वाला है। इसमें साफ दिख रहा है कि कई नौजवान बाइक पर खड़े होकर स्टंट कर रहे हैं। नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाते हुए एक बाइक पर तीन-तीन लोग बैठे हैं और किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना है।
वहीं दूसरी तरफ फील्ड गंज से एक और चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक पिता अपनी बाइक पर एक-दो नहीं बल्कि 5 छोटे-छोटे मासूम बच्चों को बैठाकर ले जा रहा है। बच्चों की सुरक्षा को ठेंगा दिखाते हुए इस शख्स ने भी खुद या बच्चों में से किसी को भी हेलमेट नहीं पहनाया है। जानकारी के अनुसार लुधियाना पुलिस अब सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने वाले स्टंटबाजों की पहचान कर उनके घर तक पहुंच रही है।
वहीं पुलिस की कार्रवाई से एक बात साफ है कि वे सोशल मीडिया से डेटा उठाकर एक्शन ले रहे हैं। लेकिन सड़क पर हो रहे तत्काल उल्लंघन को रोकने के लिए जमीनी स्तर पर गश्त और त्वरित कार्रवाई की और अधिक जरूरत है। पुलिस के अधिकारी एसीपी ट्रैफिक गुरदेव सिंह ने बताया सोशल मीडिया पर स्टंट करने वालों की पहचान के लिए हमारी एक विशेष टीम काम कर रही है। किसी को भी नियमों की धज्जियां उड़ाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। आम जनता से अपील है कि वे ऐसे जानलेवा स्टंट से बचें और ओवरलोडिंग न करें।