फिरोजपुरः जिले में बारिश का कहर जारी है। सतलुज नदी में हरिके हेड से लगभग 3 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है। सतलुज में हरिके हेड से हुसैनीवाला तक पहले ही लगभग 150 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है, जिससे सतलुज और उफान पर आ गई है और सतलुज से सटे तटबंध जगह-जगह से कमजोर होते जा रहे हैं।
इसी के चलते हबीब के बांध पर अभी भी खतरा मंडरा रहा है। बांधों को मजबूत करने के लिए बड़े पैमाने पर सेना तैनात की गई है, आम लोग भी सैकड़ों की संख्या में बांधों को मजबूत करने में जुटे हुए हैं। दूर-दूर से लोग बांध को मजबूत करने के लिए आ रहे हैं। कई लोग मिट्टी से भरी ट्रालियां और राशन भी लेकर आ रहे हैं। अबोहर, श्रीगंगानगर, मुक्तसर, फरीदकोट, मोगा, लुधियाना और दूर-दूर से कई संस्थाओं के लोग इस बांधों की सेवा में जुटे हुए हैं।
अगर यह बांध टूटा, तो 15 से 20 गांव इससे प्रभावित होंगे और फिरोजपुर शहर भी पूरी तरह बाढ़ की चपेट में आ जाएगा। इसी के चलते सभी की नजरें इसी बांध पर टिकी हुई हैं। सेना और लोग इस बांध को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।