लुधियानाः पंजाब में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। माछीवाड़ा के नजदीक बह रही सतलुज नदी में पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है। गांव धुल्लेवाला के पास धुसी बांध को भी खतरा पैदा हो गया है। पिछले दिनों पानी बढ़ने से बांध को नुकसान पहुंचना शुरू हो गया था। हालांकि, प्रशासन की ओर से रेत भरे थैले और पत्थर डालकर बांध को मजबूत करने की कोशिशें की जा रही हैं। फिलहाल सतलुज नदी में लगभग सवा लाख क्यूसेक पानी बह रहा है, जिससे बांध के आसपास के इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
इसी बीच, पहाड़ों में जारी लगातार बारिश के कारण भाखड़ा डैम में भी पानी का स्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। यदि वहां से गेट खोलकर पानी छोड़ा गया, तो सतलुज में पानी की मात्रा और बढ़ जाएगी, जिससे धुसी बांध के लिए गंभीर खतरा खड़ा हो सकता है।
स्थिति का जायजा लेने के लिए डिप्टी कमिश्नर लुधियाना हिमांशु जैन देर रात खुद धुल्लेवाला पहुंचे। उन्होंने गांववासियों को भरोसा दिलाया कि सरकार की ओर से सभी प्रबंध किए गए हैं और फिलहाल किसी तरह का खतरा नहीं है। उन्होंने धुसी बांध के नाजुक स्थानों का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ एसडीएम रजनीश अरोड़ा, तहसीलदार संदीप चुग, नायब तहसीलदार राजेश आहूजा, थाना मुखी माछीवाड़ा हरविंदर सिंह, सहायक थानेदार संजीव सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।