लुधियानाः पंजाब में बाढ़ की बिगड़ती स्थिति के बीच लुधियाना के गांव ससराली में सतलुज नदी के किनारे बना एक कमजोर बांध का हिस्सा शुक्रवार रात टूट गया। पानी एक खेत में घुस गया, जिससे आस-पास के इलाके में दहशत फैल गई। हालांकि स्थिति पर जल्दी नियंत्रण पा लिया गया और देर रात तक डेरा सच्चा सौदा के वॉलंटियरों, गांववासियों और प्रशासन की मदद से बांध की मरम्मत का कार्य चलता रहा।
प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया और लोगों से संयम बरतने की अपील की। अधिकारियों ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है और किसी भी तरह की अफवाहों से बचें। बांध टूटने की घटना और बाढ़ के खतरे के बीच गांववासियों ने आध्यात्मिक सहारा लेते सतलुज किनारे अखंड पाठ की शुरुआत की। गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष गांववासी अरदास कर रहे हैं कि हालात जल्द सुधरें और सभी की रक्षा हो।
गांव के एक बुज़ुर्ग निवासी ने बताया कि हमने पहले भी मुश्किलें देखी हैं, पर गुरु साहिब की मेहर और सबकी एकता से हर संकट को पार किया है। प्रशासन सतर्क है और निचले इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है। राहत एवं बचाव टीमें तैनात हैं और बांध की मरम्मत कार्य पूरी तरह से चल रही है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में और बारिश की संभावना जताई है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है।