तरनतारनः सरहदी क्षेत्र में कांदियाली तार के साथ-साथ पाकिस्तान की तरफ सतलुज नदी पर कसूरी नाले के पानी की मार से बचाने के लिए गांव महिंदिपुर और मियांवाला के पास बना हुआ धुसी बांध कल पानी के तेज बहाव के कारण टूट गया था, उस बांध को कुछ हद तक संगतों ने देर रात पुनः बांधने में सफलता हासिल की है। वहीं हलका पट्टी में गुरुद्वारा गुप्तसर साहिब गांव मुठियांवाली में धुंसी बांध टूटने के कारण आसपास के गांव वासियों ने प्रशासन से मिट्टी पहुंचाने की अपील की है।
वहीं व्यक्ति ने बताया कि इलाके में बांध टूटने से पानी आने का खतरा बढ़ गया है, लेकिन कोई मिट्टी लेकर नहीं पहुंच रहा है। ऐसे में व्यक्ति द्वारा आज दोबारा बांध टूटने को लेकर प्रशासन से जल्द मिट्टी पहुंचाने की अपील की जा रही है। बता दें कि जैसे ही कल बांध टूटा, इलाके की संगतों और बी.एस.एफ जवानों ने भी बड़ी मेहनत की। हल्का विधायक सर्वन सिंह धुन तुरंत सारा सरकारी अमला लेकर मौके पर पहुंचे और गहरी रात तक बांध बांधने तक मौके पर संगतों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ डटे रहे।
जिले के एस.एस.पी. दीपक पारिक और बी.एस.एफ. के डी.आई.जी. फिरोजपुर ने बांध का दौरा कर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। इलाके की संगतों द्वारा बांध की मजबूती के लिए प्रयास आज भी जारी हैं, लेकिन पानी का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसे लेकर गांव वालों में बेचैनी बढ़ रही है। इसके साथ ही बारिश होने का डर भी सताए जा रहा है। अगर बारिश आ गई तो बांध की स्थिति खराब होने का खतरा है।