चंडीगढ़ः केंद्र के साथ किसानों की 6वीं दौर की आज अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में शामिल होने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक खनौरी बॉर्डर से जगजीत सिंह डल्लेवाल समेत बाकी किसानों का काफिला रवाना हो गया है। प्रशासन की ओर से चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में जाने के लिए उन्हें प्राइवेट एम्बुलेंस मुहैया करवाई गई है। किसानों के साथ केंद्र की बैठक शाम 6:00 बजे होगी।
केंद्र सरकार की ओर से बैठक में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, प्रहलाद जोशी और शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। इसके साथ ही किसानों की तरफ से जगजीत सिंह डल्लेवाल सहित 28 किसान बैठक में भाग लेंगे। हालांकि इससे पहले हुई बैठक बेसिट्टा रही थी। खनौरी मोर्चे पर मरण वर्त पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ किसानों की अहम बैठक होने जा रही है।
हम सरकार से अपील करेंगे कि वह किसानों की मांगों को पूरी करे। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि सरकार से बीच के रास्ते पर कोई सहमति नहीं होगी, सहमति सिर्फ किसानों की मांग एमएसपी के कानून को लेकर होगी। वहीं सरवन पंधेर का कहना है कि अगर मीटिंग बेसिट्टा रहती है तो 101 किसानों का जत्था दिल्ली की ओर जल्द कूच करेंगा।