जाली सर्टिफिकेट से नौकरी पाने वालों का करेंगे विरोध
अमृतसरः नकली सर्टिफिकेटों के जरिए नौकरी पाने वालों के खिलाफ दलित समाज ने धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया है। प्रदर्शन सोमवार को अमृतसर के भंडारी पुल पर होगा।वाल्मीकि समाज के नेताओं ने कहा कि कुछ जनरल वर्ग के लोग दलितों के अधिकारों पर कब्जा कर रहे हैं।
ये लोग नकली दस्तावेज बनाकर आर्थिक और रोजगार के अधिकार हासिल कर रहे हैं जो संविधान के अनुसार केवल पिछड़े और दलित वर्गों के लिए निर्धारित हैं। दलित समाज के नेताओं ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर का हवाला देते कहा कि वे कहते थे कि अगर अधिकार प्यार से न मिले, तो उन्हें लेना पड़ता है। अब समय आ गया है कि दलित समाज अपने अधिकारों की रक्षा के लिए एक मंच पर एकत्र हो। समाज ने सरकार से मांग की कि जो लोग नकली जाति सर्टिफिकेट लेकर सरकारी नौकरियां कर रहे हैं, उनकी जांच करवाई जाए और कानूनी कार्रवाई की जाए।