लुधियानाः जिले के ग्यासपुर इलाके में स्थित अंबेडकर नगर में सिलेंडर ब्लास्ट होने से इलाका निवासियों में दहशत का माहौल पाया। इस घटना को लेकर पूरा इलाका दहल गया। घटना की है। हादसा इतना भीषण था कि सिलेंडर ब्लास्ट में पति पत्नी सहित 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। झुलसे से लोगों की पहचान कृष्णा पंडित, सीमादेवी,शिवम और शिवानी के रूप में हुई है। पूरा परिवार करीब 60 फीसदी झुलस चुका है।
घायलों की हालत गंभीर देखते हुए पीजीआई रेफर कर दिया है। जानकारी देते हुए ललिता देवी ने बताया कि उनका पड़ोसी कृष्णा पंडित छोटा सिलेंडर बाहर से भरवा कर आया था। उसकी पत्नी सीमा जैसे ही चूल्हा जलाने लगी तो अचानक कमरे में आग लग गई। देखते ही देखते अचानक से सिलेंडर में धमाका हो गया। कमरे में चीख पुकार सुनते हुए आसपास के लोग भी इकट्ठे हुए। लोगों की मदद से सिलेंडर में लगी आग को बुझाया गया।