मोहालीः जिले में डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है। जहां साइबर ठगों ने एक बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर 20 लाख रुपए ठगे है। मामला मोहाली फेज-7 से सामने आया है। आईपीएस अधिकारी गजल प्रीत कौर ने बताया कि उन्हें शिकायतकर्ता सतपाल ने शिकायत दी थी कि उनसे आनलाइन ठगी हुई है। साइबर ठगों ने 15 दिन तक उसे डिजिटल अरेस्ट करके 20 लाख रुपए ठगे है।
आईपीएस गजल प्रीत कौर ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने 3 अक्तूबर को एक एफआईआर दर्ज कर ली है। ठगों की पहचान की जा रही है। हर पहलू पर नजर रखी जा रही है। पुलिस की कोशिश है कि जल्द से जल्द ठगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और जितने हो सके पैसों को रिकवर करके शिकायतकर्ता को दिलाए जाएंगे।
उन्होंने सभी से अपील करते कहा कि साइबर ठग लगातार बुजुर्गों को डिजिटल फ्राड का निशाना बना रहे है। यदि कोई भी व्यक्ति डिजिटल फ्रॉड का शिकार हो जाता है तो तुरंत 1930 नंबर पर कॉल करके सूचित करें, ताकि आपके बैंक अकाउंट को फ्रीज किया जा सके। उन्होंने कहा कि साइबर ठगों से बचने का एक ही तरीका है कि सतर्क रहे। उन्होंने किसी से भी अपने एटीएम का पिन, बैंक संबंधी डिटेल शेयर न करने की अपील की है। साथ ही कहा कि अगर किसी भी तरह का कोई लिंक मोबाइल पर आता है तो उसे क्लिक न किया जाए, हो सकता है कि वह साइबर ठगों की ओर से भेजा गया हो।