अमृतसरः दीपावली और छठ पर्व को लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड जाने वाले यात्रियों की बड़ी भीड़ स्टेशन पर देखने को मिल रही है। अमृतसर रेलवे स्टेशन से लेकर देश के अन्य शहरों के रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ होनी शुरू हो गई है। ऐसा ही कुछ अमृतसर के रेलवे स्टेशन पर आज अल सुबह देखने को मिला। मिली जानकारी के अनुसार सुबह 5.54 बजे जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन (14618) अमृतसर से रवाना हुई।
इस दौरान सैकड़ों पैसेंजर ट्रेन के रवाना होने के दौरान पीछे दौड़ते दिखाई दिए। दरअसल, छठ पूजा का पर्व आने वाला है। ऐसे में ट्रेनों में भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है और सीटें भी नहीं मिल रहीं। जबकि रेलवे विभाग ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए 10 स्पेशल फेस्टिवल ट्रेनों का संचालन किया है। जनरल काउंटर के अलावा स्टेशनों पर हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं ताकि यात्रियों को ट्रेनों के सही समय और संचालन का समय पता लग सके।
रेलवे की ओर से देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस (14631), श्री माता वैष्णो देवी कटरा-त्रिनुलवेली एक्सप्रेस (16788), श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कन्या कुमारी एक्सप्रेस (16318), हिसार-अमृतसर एक्सप्रेस (14655), और छत्रपति शिवाजी महाराज (टी)-अमृतसर एक्सप्रेस (11057), मुंबई अमृतसर (05050), अमृतसर-छपरा (04608), अमृतसर-कटिहार ( 05735), अमृतसर-कटिहार (05733), अमृतसर-बढ़नी (05006) ट्रेनों का संचालन किया जा रहा।
यात्रियों की भीड़ अचानक बढ़ न जाए, रेलवे प्रशासन की ओर से सिटी रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में यात्रियों की भीड़ को नियंत्रण करने और उन्हें धूप व गर्मी से बचाने के उद्देश्य से टैंट लगाकर बैठने का इंतजाम कर दिया है, ताकि यात्री वहां सामान रखकर लेट सकें और आराम कर सकें। लेकिन उसके बावजूद स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ देखने को मिल रही है और यात्री ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़ लगाकर जान जोखिम में डाल रहे है।