अमृतसरः बस स्टैंड पर आज ऐसा नजारा देखा गया जहां पंजाब सरकार की महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा योजना का जबरदस्त असर दिखाई दिया। सुबह के समय जब पंजाब रोडवेज की बस बस स्टैंड पर पहुंची, तो सैंकड़ों महिलाएं उसमें चढ़ने के लिए बेताब दिखाई दीं। बस धीरे-धीरे चल रही थी, पर महिलाएं धक्का-मुक्की कर के अंदर जाने की कोशिश कर रही थीं।
मौके पर मौजूद एक राहगीर ने यह पूरा वाकया रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखता है कि महिलाएं बस में चढ़ने के लिए एक-दूसरे को धक्का दे रही हैं और स्टाफ़ उन्हें संभालने में असमर्थ दिख रहा है। लोगों की तरफ़ से सरकार से अपील की जा रही है कि मुफ्त बस सेवा के प्रबंधों को और बेहतर बनाया जाए, ताकि इस तरह की भीड़ और हादसों से बचा जा सके।