पटियालाः पंजाब में नए साल के आगमन पर हुई बारिश फसलों के लिए फायदेमंद रही है। इस बारिश से जहां सूखी ठंड और धुंध से निजात मिली है, वहीं खासकर गेहूं की फसल को इस बारिश से बहुत ही लाभ प्राप्त होगा।
इस मौके पर किसानों का कहना है कि बारिश की बूंदें गेहूं की फसल और दूसरी फसलों के लिए देसी घी का काम करेंगी। इस बारिश से ऐसा हुआ है जैसे खेतों में यूरिया की एक-एक थैली डाल दी हो, जो खेतों के लिए काफी लाभदायक होगी। वहीं बारिश से प्रदूषण भी कम हुआ है। बारिश के कारण फसलों पर दवाइयों का छिड़काव नहीं करना पड़ेगा। वहीं ठंड अधिक पड़ने से फसल के झाड़ पर भी असर पड़ेगा और पहले से अधिक झाड़ होने की संभावना है।
इस बारिश से किसानों को कुछ नुक्सान भी हुआ है, जैसे आलू की खेती और मटर के दाने पर कुछ असर पड़ा है, लेकिन इस बारिश के फायदे अधिक देखे जा सकते हैं, क्योंकि जहां फसलों को फायदा हुआ है, वहीं सूखी ठंड पड़ने से जो लोग बीमार पड़ रहे थे, उन बीमारियों से लोगों को निजात मिली है। इस दौरान किसानों के चेहरे खुशी से खिले हुए हैं। इस बारिश से उनके पैसे बचेंगे। ग्राउंड वॉटर की भी बचत होगी। उन्होंने भगवान का इस बारिश के लिए शुक्रिया अदा किया और कहा कि भगवान ने उन्हें बारिश के रूप में नए साल का तोहफा दिया है।