संगरूरः शहर के सुनाम इलाके में पेट्रोलिंग दौरान पुलिस टीम पर एक युवक द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में युवक घायल हो गया जिसे पुलिस ने काबू कर अस्पताल में दाखिल करवाया। इस दौरान पुलिस ने हथियार भी बरामद कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए एसपी नवरीत सिंह विर्क ने बताया कि सीआईए स्टाफ टीम सुनाम इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस की गाड़ी देखकर एक व्यक्ति अचानक सहम गया और भागने की कोशिश करने लगा। इस दौरान हड़बड़ाहट में वह नीचे गिर गया जब टीम उसके पास जाने लगी तो व्यक्ति ने अचानक उन पर फायरिंग कर दी जिसमें से एक गोली पुलिस की गाड़ी पर लगी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली व्यक्ति के पैर पर लगी और वह जख्मी हो गया। पुलिस ने घायल व्यक्ति को तुरंत सिविल अस्पताल सुनाम दाखिल करवाया और हथियार भी बरामद कर लिया है।
एसपी विर्क ने बताया कि शुरुआती जांच में व्यक्ति की पहचान जसविंदर सिंह जस्सी के रूप में हुई है, जो रूपा हेरी गांव का रहने वाला है, जिसके खिलाफ कुल 11 केस दर्ज हैं। जस्सी ने कुछ दिन पहले संगरूर के भवानीगढ़ में एक शराब की दुकान पर लूटपाट की थी। SP के मुताबिक, इस व्यक्ति ने और भी कई वारदातों को अंजाम दिया है जिसकी जांच जारी है, पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।