लुधियानाः नूरपुर बेट नजदीक बदमाशों ने देर रात करीब 10.30 बजे शराब का ठेका लूट लिया। शराब के ठेके पर लुटेरों ने ईंट-पत्थर से हमला किया। कुछ बदमाशों के पास दातर और तलवारें भी थी। हमले में ठेके पर ड्यूटी दे रहे व्यक्ति को गंभीर चोटें आई है। उसके सिर पर ईंट या तलवार लगी है जिस कारण उसके दिमाग की नस में चोट पहुंची है। घायल ठेका कर्मी को उसके इंचार्ज ने सिविल अस्पताल दाखिल करवाया, जहां उसकी नाजुक हालत देखते हुए डाक्टरों ने उसे प्राइवेट अस्पताल रेफर कर दिया।
तेज*धार हथि-यारों से लैस बदमाशों ने लूटा ठेका, ड्यूटी दे रहा व्यक्ति गंभीर ज-ख्मी#LootShock #ArmedRobbery #ManCritical #ViralNews
NEWS:https://t.co/JinL2DwhpO pic.twitter.com/dAd2hx2Dwm— Encounter India (@Encounter_India) August 8, 2025
पीड़ित अनिल कुमार ने कहा कि नूरपुर हंबड़ा रोड स्थित बग्गा कलां के पास एक शराब के ठेके पर वह काम करता है। अचानक 15 से 20 युवक धारदार हथियारों सहित शराब के ठेके पर आ गए। बदमाशों आते ही ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। लुटेरे बाइक और कार पर आए थे। घटना के समय मैं पैसे गिन रहा था। मैंने लुटेरों को रोकने की कोशिश की लेकिन कुछ बदमाशों ने सिर पर तलवार या ईंट मारी जिसके बाद मुझे होश नहीं रही।
अनिल मुताबिक एक ट्रक ड्राइवर ने उन्हें बताया कि हमला करने वाले युवक ठेके से कुछ दूरी पर बने पुल के नीचे ईंटें तोड़ रहे थे। घटना को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने रेकी की है। लूट कितने की हुई है इस बारे अभी अंदाजा नहीं लगा है। शराब ठेकों के इंचार्ज विजय कुमार ने कहा कि मुझे फोन आया कि बग्गा कलां में लूट हो गई है। मैं तुरंत ठेके पर पहुंचा लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए थे। बदमाशों ने शराब के ठेके पर तोड़फोड़ भी की है। पुलिस प्रशासन से मांग है कि हमलावरों को पकड़ा जाए।