हरियाणा: यमुनानगर जिले में बढ़ती स्नेचिंग की घटनाओं पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सीआईए-वन टीम ने गश्त के दौरान दो शातिर स्नेचरों को दबोचा है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमादलपुर निवासी फिरोज और आशिक के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कैल स्थित नवनिर्मित हाईवे पर टीम को सूचना मिली थी कि दो युवक बाइक पर वारदात की फिराक में घूम रहे हैं।
जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो दोनों तेज रफ्तार से भागने लगे। पीछा करने पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने मौके पर ही उन्हें काबू कर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। बुधवार को पुलिस दोनों आरोपियों को निशानदेही के लिए वारदात स्थल पर लेकर गई। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।
लोगों ने आरोपियों को देख गुस्सा जताया और मांग की कि ऐसे अपराधियों को कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई भी ऐसा कदम उठाने से पहले सौ बार सोचे। दोनों पहले भी कई वारदातों में शामिल रह चुके हैं। जांच अधिकारी सुखविंदर ने बताया कि 6 अक्टूबर को जब पुलिस ने इन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो ये भागने लगे और उसी दौरान हादसे में इनकी टांगे टूट गईं।