लुधियानाः भारतीय टीम के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा की बहन की आज शादी है। जिसमें मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल हो सकते हैं। लेकिन क्रिकेटर अभिषेक शर्मा सहित कोई भी खिलाड़ी शादी में शामिल नहीं होंगा। बताया जा रहा हैकि कानपुर में क्रिकेट मैच की प्रेक्टिस चल रही है, ऐसे में अभिषेक शर्मा सहित सभी खिलाड़ी वहां मौजूद है। वहीं इस कई राजनीतिक लोग शादी समारोह में शामिल हो सकते हैं।
बताया जा रहा हैकि पंजाब के अमृतसर में आज भारत के स्टार क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा शादी के बंधन में बंधेंगी। वह लुधियाना के हौजरी कारोबारी लोविश ओबरॉय के साथ लावां फेरे लेंगी। शादी समारोह फेस्टिन रिसॉर्ट में होगा। बारात लुधियाना से अमृतसर के लिए रवाना हो गई है। मीडिया से बातचीत में लोविश ने बताया कि अभिषेक शर्मा शादी में नहीं आएंगे। दरअसल, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस दौरान भारत मेजबान टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगा।
पहला टी-20 मैच 29 अक्टूबर को खेला जाएगा। कोमल की ये शादी सिख रीति-रिवाज से हो रही है। क्योंकि दूल्हा लोविश ओबरॉय सिख परिवार से हैं। लावां की रस्म वेरका बाइपास पर स्थित गुरुद्वारा बाबा श्री चंद जी टाहली साहिब में होगी। लावों के लिए दोपहर 12 बजे का समय निर्धारित किया गया है। जहां सिर्फ परिवार के सदस्य मौजूद रहेंगे। तकरीबन 1 बजे लावों के बाद परिवार रिसॉर्ट के लिए रवाना हो जाएगा।