कपूरथला: कहते हैं शौंक की कोई हद नहीं होती और कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने शौंक को पूरा करने के लिए किसी भी हद को पार करने को हमेशा तैयार रहते हैं , कुछ ऐसा ही कर दिखाया पंजाब के कपूरथला के रहने वाले सरोमन ने जिसने अपनी आंखों में ही टैटू बना डाले। जहां पूरी दुनिया में लोगो के सिर टैटू बनाने का शोक इस कदर घर कर चुका है कि लोग अपने शरीर के विभिन्न विभिन्न अंगों पर टैटू बनाने के लिए लाखों रुपए खर्च कर देते हैं ।
इसी शौंक के चलते देश विदेश के कई सेलिब्रेटी भी अपने शरीर पर कई तरह के टैटू बना चुके हैं जो बहुत प्रसिद्ध भी हुए। लेकिन पंजाब के कपूरथला के भवानीपुर नामक गांवों में रहने वाले 27 वर्षीय सरोमन नामक युवक को टैटू बनाने का शौंक 17 साल की आयु से ही पड़ गया था। जिसने 7 साल तक मुफ्त में हजारों लोगों के टैटू बना दिए। वही 2019 में उसे विदेशों में लोगो की आंखों में बने टैटू को देख अपनी आंखों में टैटू बनाने का शौंक उठा जिसे पूरा करने के लिए न वो विदेश जा सकता था न ही उसके पास लाखों रुपए थे ।
जिसके बाद उसने खुद हीं अपनी आंखों में इंजेक्शन लगा इस असंभव काम को अपने हाथों से ही संभव कर दिया । जब परिवार को पता चला तो उसका विरोध भी हुआ लेकिन समय के साथ सब ने उसे मान लिया। सरोमन के मुताबिक उनकी लव मेरिज हैं और उनकी पत्नी ने उनकी आंखे देख कर ही मोहित हो गई थी। देखने में भले ही यह आँखें किसी ड्रैकुला की नजर आती हो लेकिन आज यहीं आंखे आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।