फिरोजपुरः गुरुहरसहाय कस्बे के स्वाय राय उतार गांव के पास डिस्ट्रीब्यूटरी चैनल में दरार आने से किसानों की कई एकड़ फसल बर्बाद हो गई। लक्ष्मण नहर से निकलने वाली इस डिस्ट्रीब्यूटरी चैनल में दरार आने से किसानों की धान की फसल को नुकसान पहुंच रहा है और पानी गांव के घरों में घुस गया है। बुवाई के कई घंटे बीत जाने के बावजूद नहर विभाग इस काम को पूरा करने नहीं पहुंचा है।
दूसरी ओर लोग खुद ही दरार को भरने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पानी की तेज गति के कारण यह अभी तक पूरा नहीं हो सका है। लोगों का कहना है कि दो हफ्ते पहले भी इसी जगह से एक दरार आई थी, लेकिन ठीक से बांधा न जाने के कारण यह फिर से टूट गई है, जिससे किसानों की लगभग 100 एकड़ धान की फसल बर्बाद हो गई है।
पीड़ित किसानों का कहना है कि जिन किसानों की फसलें बर्बाद हुई हैं, उन्हें सरकार की ओर से उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए और उन अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, जो समय पर इन दरारों की सफाई नहीं करते और ऐसी दरारों के कारण आए दिन किसानों की फसलें बर्बाद होती हैं।