अमृतसरः दरबार साहिब को मिली ईमेल धमकियों के मामले में अमृतसर पुलिस ने सुरक्षा प्रबंध और भी बेहतर कर दिए हैं। पुलिस कमिशनर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गोल्डन टेम्पल के आसपास और अंदरूनी हिस्सों में एसजीपीसी के सहयोग से अतिरिक्त सुरक्षा तैनात की गई है।
डीसीपी लेवल के अधिकारी सीधे तौर पर निगरानी कर रहे हैं। पुलिस ने संगत को भरोसा दिलाया है कि पूरी जांच चल रही है और घबराने की कोई जरूरत नहीं। सुरक्षा प्रबंध मर्यादा के अनुरूप लागू की गई है। इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते अमृतसर के कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि मामले की जांच पंजाब पुलिस स्टेट साइबर क्राइम और केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, तकनीकी जांच के दौरान कई विदेशी कंपनियों और सेवा प्रदाताओं से भी संपर्क किया गया है। पहली ईमेल में जो भी जानकारी मिली है, वह अधिकतर तमिलनाडु और स्थानीय राजनीतिक मामलों से संबंधित निकली है। पुलिस कमिशनर गुरप्रीत भुल्लर ने बताया कि फरीदाबाद से शुभम दुबे नामक युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर जांच में शामिल किया है।
बताया गया कि वह बीटेक पास आउट है और विभिन्न कंपनियों में काम कर चुका है। उसके लैपटॉप और फोन भी जब्त किए गए हैं, जिनकी फॉरेंसिक जांच जारी है। पुलिस ने कहा कि अभी तक पूरी सफलता नहीं मिली है, लेकिन जांच जारी है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच में अमृतसर पुलिस ने दिल्ली, फरीदाबाद और तमिलनाडु पुलिस के साथ भी संपर्क किया है। तमिलनाडु के अधिकारियों ने भी बताया कि वहां भी ऐसी ई-मेलें मिली हैं।
पुलिस कमिशनर ने कहा कि वीपीएन और तकनीक का उपयोग करके धमकाने वाले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पंजाब पुलिस की टीम सक्षम है और हर दिशा से जांच चल रही है। अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने स्पष्ट किया कि शुभम दुबे को केवल हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है, अभी तक उस पर कोई ठोस आरोप नहीं है। जांच के नतीजों के बाद ही अगला कदम उठाया जाएगा।