किशन गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार, पिस्टल और बुलेट-प्रूफ जैकेट बरामद
अमृतसर। पुलिस कमिश्नरेट के थाना B डिवीजन और क्रिमिनल्स के बीच आज अमृतसर में वेरका बाईपास पर एनकाउंटर हुआ था, जिसमें एक आरोपी घायल हो गया। घटना का जायजा लेने मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि पुलिस की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत गैंगस्टर, ऑर्गेनाइज्ड क्राइम और सनसनीखेज घटनाओं को बड़ी सेंसिटिविटी के साथ सॉल्व किया जा रहा है।
कुछ दिन पहले B-डिवीजन इलाके में एक रेडीमेड गारमेंट की दुकान पर लूट हुई थी, जिसमें आरोपियों ने फायरिंग कर 2.5 लाख रुपये और सोने का ब्रेसलेट लूट लिया था। पुलिस ने टेक्निकल जांच करते हुए सबसे पहले आरोपी बलजीत उर्फ बूली जंडियाला गुरु को गिरफ्तार किया, जिसके खिलाफ मर्डर, NDPS और स्नैचिंग समेत 8 गंभीर केस दर्ज हैं। उससे पूछताछ में उसके दूसरे साथियों के नाम सामने आए।
SHO बलजिंदर सिंह जब दूसरे आरोपी कनिश को गिरफ्तार करने पहुंचे तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने पहले उन्हें चेतावनी देने के लिए हवा में फायरिंग की, लेकिन जब कनिश नहीं रुका तो जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया। उससे मिली जानकारी के आधार पर कर्णिया सूरज और वरुण भाटिया को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इस गैंग से चार सोफिस्टिकेटेड पिस्टल बरामद की हैं, जिनमें एक ग्लॉक, दो चाइनीज 30 बोर और एक नॉन-AM पिस्टल शामिल है।
इसके अलावा एक हाई-क्वालिटी बुलेट-प्रूफ जैकेट भी मिली है, जो गैंग ने गैंग लीडर किशन के जरिए हासिल की थी। यह पहला मामला है जब इतने आम गैंगस्टर के पास बुलेट-प्रूफ जैकेट मिली है। कमिश्नर ने बताया कि यह गैंग न सिर्फ रॉबरी, स्नैचिंग और एक्टिव लूट के मामलों में शामिल था, बल्कि पार्षद की हत्या (FIR 95) के मामले में भी बलजीत और सूरज की भूमिका सामने आई है। गैंगस्टर किशन, जो अभी फरार है, इस गैंग की कई घटनाओं का मास्टरमाइंड रहा है।