अमृतसरः जिले के थाना बी डिविजन के अंतर्गत एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। दरअसल, 2 महीने पहले कुलविंदर कौर ने पुलिस में अपनी नाबालिग बेटी चनप्रीत कौर के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसकी साढ़े 16 साल की बेटी 9वीं कक्षा में पढ़ती है। वह स्कूल से घर वापस नहीं आई। जब उसने ढूंढना शुरू किया तो पता चला कि चनप्रीत कौर अपने चचेरे भाई कोमलप्रीत सिंह के साथ है।
पुलिस ने 26 सितंबर 25 को उसे बरामद कर लिया और लड़की को सुरक्षित स्थान पर भेजा। वहीं भाई कोमलप्रीत सिंह को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया। यह घटना समाज में बहन-भाई के रिश्तों की पवित्रता पर गहरा सवाल उठाती है। पुलिस के कदम ने सामाजिक जिम्मेदारी और नाबालिगों की सुरक्षा की ओर ध्यान खींचा है। लोगों ने पुलिस की कार्रवाई को सराहनीय बताते इंसाफ की मांग की है।