अमृतसरः सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर दीपिका लुथरा को धमकी देने के मामले में आरोपियों को लेकर आज कोर्ट में सुनवाई हुई। पुलिस ने रमनदीप सिंह को पटियाला से और जसप्रीत सिंह लुधियाना से गिरफ्तार किया था। वहीं थाना प्रभारी मोहित कुमार ने बताया कि दोनों के फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं आज दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
दरअसल, इन्फ्लुएंसर दीपिका लुथरा को ईमेल के जरिए दोनों ने धमकियां दी थी। एसएचओ मोहित कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि दोनों के मोबाइल फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अन्य पहलुओं की भी जांच जारी है।