बठिंडाः नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं बर्खास्त महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर के सहयोगी बलविंदर सिंह उर्फ सोनू को पुलिस रिमांड खत्म होने पर आज फिर से अदालत में पेश किया गया। जहां अदालत ने बलविंदर सिंह उर्फ सोनू को न्यायिक हिरासत में 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया है। मामले की जांच कर रहे केनाल थाना के थाना प्रभारी ने बताया कि पिछले दिनों बठिंडा में वरिष्ठ महिला कांस्टेबल के पास से 17.17 ग्राम हेरोइन (चिट्टा), थार गाड़ी सहित गिरफ्तार किया गया था।
जिसके चलते इस केस में महिला के सहयोग बलविंदर सिंह उर्फ सोनू को भी नामजद करके और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। कुछ दिन पहले बलविंदर को मोहाली से गिरफ्तार किया गया था। आरोपी 4 अप्रैल से फरार चल रहा था। उसे बठिंडा की कोर्ट में पेश करके 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। आज 3 दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद माननीय न्यायदीश ने उसे न्यायिक रिमांड के लिए जेल भेज दिया है।