तरनतारनः पंजाब में घने कोहरे का कहर जारी है। पंजाब में अभी एक सप्ताह तक घनी धुंध और शीतलहर से राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने शुक्रवार से मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी तक शीतलहर के साथ घनी धुंध पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं ठंड से बचने के लिए लोग घरों में आग जलाकर राहत की सांस ले रहे है। लेकिन इस आग के कारण जिले से बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई है, जहां तेज ठंड से बचने के लिए कमरे में आग जलाकर बैठे एक दंपति की धुएं से दम घुटने से मौत हो गई।
मृतकों की पहचान गुरमीत सिंह और उनकी पत्नी जसबीर कौर के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरमीत सिंह इन्वर्टर बैटरियों की दुकान चलाते थे, वह दुकान के ऊपर बने अपने कमरे में गए। जहां कड़कड़ाती सर्दी होने के कारण पति-पत्नी ने कमरे में आग जलाई, लेकिन कमरे के बंद होने से वहां जहरीला धुआं और गैस भर गई। इस कारण दोनों का सांस रुक गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
अगले दिन सुबह जब गुरमीत सिंह और जसबीर कौर काफी देर तक नीचे नहीं उतरे, तो गुरमीत के पिता और परिवार के सदस्यों ने उन्हें फोन किए। बार-बार फोन करने पर भी जब किसी ने फोन नहीं उठाया और अंदर से आवाजें सुनने पर भी कोई उत्तर न मिला, तो परिवार की चिंता बढ़ गई। शक होने पर परिवार के सदस्य और इलाके के लोग किसी तरह कमरे की खिड़की/दरवाजा तोड़कर अंदर गए। अंदर का दृश्य देखकर सभी दंग रह गए। दंपत्ति की लाशें कमरे से मिली। इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहरे दौड़ गई हैं।