मोगाः जिले के बाघापुराना थाने के तहत संगतपुरा गांव के पास एक दिन पहले पुल से कार गिरने से एक टीचर कपल की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, सरकारी टीचर जसकरण सिंह और उनकी पत्नी कमलजीत कौर सुबह करीब 6 बजे कार में बाघापुराना साइड आ रहे थे। इस दौरान सुबह घने कोहरे के कारण कार संगतपुरा गांव के पास पुल पर बने पुल से गिर गई, इस दौरान दोनों पति-पत्नी की मौत हो गई।
वहीं इस मामले को लेकर आज अध्यापक समुदाय द्वारा दोनों का पोस्टमार्टम करवाने के लिए अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने सरकार से मृतक दपंति के बच्चों को एक-एक करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी देने की मांग की है। वहीं उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह जल्द ही डीसी कॉप्लैक्स के आगे धरना लगाकर प्रदर्शन करेंगे।
बता दें कि घटना के दौरान कमलजीत कौर की ड्यूटी गांव माड़ी मुस्तफा में थी। इस दौरान जसकरण सिंह सुबह अपनी पत्नी कमलजीत कौर को ड्यूटी पर छोड़ने आ रहे थे और यह हादसा हो गया। मीडिया से बात करते हुए टीचर ने सिविल प्रशासन की नायालकी को लेकर मौत के आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि 10 दिनों से सिविल प्रशासन को जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि 60 से 70 किलोमीटर दूर महिलाओं को ड्यूटी पर तैनात किया गया।