अमृतसरः पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने एक गुप्त सूचना के आधार पर अमृतसर में हथियारों की तस्करी की बड़ी साजिश को विफल कर दिया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तान के एक तस्कर के निर्देश पर काम कर रहा था।
पुलिस द्वारा दी जानकारी मुताबिक, आरोपी को भारत-पाक सीमा के नजदीक से हथियारों की एक खेप प्राप्त हुई थी और वह इन्हें आगे गैंगस्टरों और अपराधियों तक पहुंचाने की फिराक में था। इसी दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से कुल 5 पिस्तौल बरामद की गई हैं, जिनमें 2 पिस्तौल 9MM, 2 पिस्तौल .30 बोर और 1 पिस्तौल .32 बोर की है।
शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि आरोपी के पाकिस्तान स्थित एक तस्कर से सीधे संबंध थे। हथियारों की यह खेप राज्य में शांति भंग करने के इरादे से भेजी गई थी, जिसे पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया। इस मामले में स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) अमृतसर में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अब इस नेटवर्क के सरगना और अन्य सदस्यों की पहचान के लिए आगे की जांच में जुट गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई राज्य में बढ़ती गैंगस्टर गतिविधियों और सीमा पार से हो रही तस्करी पर रोक लगाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।