अमृतसरः नगर निगम दफ्तर में कांग्रेस पार्षदों की ओर से विकास सोनी की अगुवाई में कमिश्नर गुलप्रीत सिंह से मुलाकात की गई। मिली जानकारी के अनुसाय यह मुलाकात लंबे समय से हाउस मीटिंग ना बुलाए जाने पर रोष के रूप में हुई। पार्षदों ने कहा कि नगर निगम के कमिश्नर के पास अधिकार है कि वे मीटिंग बुला सकते हैं, लेकिन इंकार करना लोकतांत्रिक ढांचे के खिलाफ है। विकास सोनी ने कहा कि ये बैठकें सिर्फ पार्षदों की आवाज़ को ऊपर लाने के लिए ही नहीं, बल्कि शहरवासियों की मुख्य समस्याओं, खासकर मानसूनी मौसम के दौरान निकासी और गलियों-सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए भी जरूरी हैं।
इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि यदि नगर निगम प्रशासन द्वारा मांगों को नहीं सुना गया तो कांग्रेस पार्षदों द्वारा बड़ा रोष प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं कांग्रेस पार्षदों से हुई मुलाकात के बाद नगर निगम कमिश्नर ने कहा कि जो भी पार्षद हों, चाहे वे कांग्रेस से हों या किसी अन्य पार्टी से हो, यदि उनकी कोई मांग या समस्या है तो निगम प्रशासन उसकी पूरी संवेदनशीलता के साथ सुनवाई करता है। उन्होंने कहा, “किसी भी पार्षद को यदि लगता है कि कोई मामला लंबे समय से अटका हुआ है, तो हम उनके साथ समय लेकर मीटिंग करते हैं।
ये ना केवल संचार की कमी को दूर करने के लिए होती हैं, बल्कि इस माध्यम से उनकी असली समस्याओं को समझने और समाधान ढूंढने में मदद मिलती है।” नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह ने कहा कि मेयर और सभी पार्षद एक टीम की तरह शहर के विकास के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शहर की सफाई सुगम बनाए रखने के लिए नए टेंडर जारी किए जा रहे हैं। साथ ही, मानसूनी मौसम आने से पहले जो भी अधूरे काम हैं, उन्हें भी तुरंत पूरा कराया जाएगा।