मलोटः ब्लॉक मलोट की कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस पार्टी के कौंसलर और उसके भाई की ओर से मीटिंग का माहौल खराब करने पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष शुभदीप सिंह बिट्टू के नेतृत्व में 6 साल के लिए पार्टी से बाहर किया गया। बताया जा रहा है कि मलोट हलके की कोऑर्डिनेटर की ओर से हलके में बैठक की जा रही थी।
तब इस बैठक के दौरान कांग्रेस पार्टी के एक कौंसलर और उसके भाई की ओर से मीटिंग में ऊंची आवाज में गलत शब्दावली का इस्तेमाल किया और माहौल खराब किया गया। जिन्हें कई बार रोका भी गया, लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद जिला अध्यक्ष शुभदीप सिंह बिट्टू के नेतृत्व में ब्लॉक अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों की अगुवाई में इन्हें अनुशासनभंग करने के कारण अश्वनी खेड़ा और जुगराज खेड़ा को पार्टी से 6 साल के लिए बाहर किया गया।