लुधियानाः पंजाब के सबसे बड़े नगर निगम लुधियाना में हाउस की मीटिंग आयोजित की जा रही है। इस मीटिंग का आयोजन जालंधर बाईपास स्थित अंबेडकर भवन में हो रहा है जिसमें कांग्रेसी पार्षदों ने हंगामा कर दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हाउस में पहले जीरो ऑवर हो और उनके इलाके की समस्याएं सुनी जाएं। हालांकि मेयर इंद्रजीत कौर ने कहा कि पहले एजेंडे पर चर्चा कर लेते हैं, उसके बाद जीरो ऑवर होगा। कांग्रेसियों ने विरोध किया तो आम आदमी पार्टी के विधायक दलजीत भोला, मदन लाल बग्गा और अशोक पराशर पप्पी ने भी समझाने की कोशिश की। इस पर कांग्रेसी पार्षद भड़क उठे और गंभीर आरोप लगाए। वहीं हाउस में टेबल एजेंडे के तौर पर निगम की लिमिट बढ़ाने का प्रस्ताव लाया जा रहा है।
इस दौरान विधायक बग्गा ने मेयर से मांग की है कि हाउस की बैठक महीने में एक बार हो। विधायक अशोक पराशर पप्पी ने कहा कि हाउस को परिवार की तरह चलाएं। उन्होंने मेयर से मांग की है कि सबको मौका दिया जाए। वहीं विधायक दलजीत ग्रेवाल भोला ने कहा कि विपक्ष को ज्यादा समय दिया जाए। अब हाउस में जीरो ऑवर शुरू हो गया है। पार्षद अपने इलाके की समस्याओं को उठा रहे हैं।
बता दें, मेयर इंद्रजीत कौर ने हाउस की बैठक का जो एजेंडा पार्षदों को जारी किया था, उसमें सिर्फ 3 प्रस्ताव शामिल किए हैं, जिसमें से एक प्रस्ताव स्ट्रीट लाइट, दूसरा फायर ब्रिगेड और तीसरा निगम क्षेत्र से बाहर की कॉलोनियों को सीवरेज कनेक्शन देने से संबंधित है।
इस दौरान कांग्रेस पार्षद सुखदेव बावा का कहना है कि सफाई सेवक तक हमारी बात नहीं सुन रहे। उन्हें कुछ कहो वह कहते हैं कि आप के वॉलंटियर के पास जा रहे हैं। हमारी बात नहीं सुनी जानी तो हमारा इस्तीफा ले लो और अपनी पार्टी के मेंबर को पावर दे दो। उधर, निगम कर्मचारियों ने अपनी मांग को लेकर निगम के बाहर धरना शुरू कर दिया है।
कांग्रेस पार्षद अरुण शर्मा ने कहा ढोका मोहल्ला में पानी भर जाता है। नाले की रिटेनिंग वॉल बनाई जाए। बिल्डिंग ब्रांच में एटीपी खाली बैठे हैं, जिनको चार्ज दिया है, वो नकली हैं। वो सभी को कहते हैं कि ऑफिस आ जाओ। मॉडल टाउन वाली रोड को कॉमर्शियल करने के मामले को कोर्ट में चैलेंज कर दिया। उधर, विधायक अशोक प्रसाद पप्पी का कहना है कि रिश्वत की बात को प्रूफ किया जाए।
