लुधियानाः जिले में अवैध कब्जों के खिलाफ गलाडा और नगर निगम द्वारा कार्रवाई की गई। इस दौरान गलाडा और नगर निगम की टीम ने अवैध कब्जे पर पीला पंजा चलाया। वहीं दूसरी ओर प्रशासन की कार्रवाई को लेकर रेहड़ी चालको और दुकानदारों द्वारा रोष जताया गया। मिली जानकारी के अनुसार चौड़ा बाजार स्थित गलाडा मार्केट में रेहड़ी फड़ी वालों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को लेकर निगम जोन ए और गलाडा की ओर से यह कार्रवाई की गई है।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए गलाडा के एसडीओ देवलीन सिंह ने बताया कि गलाडा द्वारा नवनिर्मित बूथों की नीलामी की जानी है, जिसको लेकर आज इस मार्केट में किए गए अवैध कब्जों पर निगम और गलाडा द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई है। दुकानदारों द्वारा किए गए विरोध के सवालों का जवाब देते हुए एसडीओ ने कहा कि प्रशासन के खिलाफ हलका विरोध जरूर हुआ है, लेकिन यह सारी कार्रवाई पुलिस बल की मौजूदगी में की गई है। उन्होंने कहा कि कई बार अवैध कब्जाधारियों को हटाने के लिए कहा जा चुका था, लेकिन ना मानने के बाद आज यह कार्रवाई की गई।