पठानकोटः उत्तर भारत में बरसात का मौसम शुरू हो चुका है। इस बारिश के कारण पंजाब के कई इलाकों में जलभराव की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं पठानकोट नगर निगम की बात करें तो इन जगहों से सबक लेने की बजाय नगर निगम हाथ पर हाथ धरे बैठा है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा हैं क्योंकि अगर पठानकोट के नाले की बात करें तो इस समय यह पूरी तरह से भरे हुए हैं और इनकी सफाई का कोई प्रबंध नजर नहीं आ रहा है और न ही इन नाले की सफाई हो रही है।
जिससे साफ पता चलता है कि अगर बारिश हुई तो शहर की गलियों में पानी का बहाव देखने को मिलेगा और यह पानी लोगों के घरों में भी घुस जाएगा। जिससे बीमारी फैलने का डर बना हुआ है। इस संबंध में जब स्थानीय लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शहर के नाले की सफाई व्यवस्था बेहद खराब है।
कई बार वे इस बारे में अधिकारियों और राजनेताओं से बात कर चुके हैं, लेकिन इतना कुछ होने के बावजूद भी इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। अगर बारिश हुई तो पानी लोगों के घरों में चला जाएगा, जिससे बीमारी फैलने का डर बना हुआ है। वहीं अगर नगर निगम के मेयर की बात करें तो वह दावा कर रहे हैं कि शहर में नाले की सफाई का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है और जल्द ही सभी नाले साफ हो जाएंगे, लेकिन जमीनी हकीकत की बात करें तो यह दावों से कोसों दूर नजर आ रही है।