मोहालीः पास्टर बजिंदर सिंह के खिलाफ चल रहे मोहाली कोर्ट में रेप और 420 के मामले में आज अदालत ने फैसला सुनाते उम्र कैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने 28 मार्च को उसे दोषी करार दिया था। आज जब पास्टर बजिंदर सिंह को सजा सुनाई जानी थी तो कोर्ट के आसपास भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। पास्टर बजिंदर को 7 साल पुराने इस मामले में दोषी ठहराते उम्र कैद की सजा सुनाई है।
बताने योग्य है कि यह मामला 2018 में जीरकपुर की एक महिला द्वारा रेप और उसके साथ धोखा करने के आरोप में दर्ज किया गया था, जिसके खिलाफ जीरकपुर थाने में पास्टर बलजिंदर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।