लुधियानाः गिल नहर पुल पर बीती रात कार ओवरटेक करने को लेकर टैक्सी और गाड़ी चालक आपस में भिड़ गए। जिसके बाद मामला गरमा गया और बात हाथापाई और गाली-गलौज तक पहुंच गई। हालांकि विवाद में एक गाड़ी का शीशा भी टूट गया। मौके पर पुलिस को सूचित किया गया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन विवाद बढ़ता गया। जिसके बाद टैक्सी चालक ने अपने साथियों को मौके पर बुलाकर धरना देना शुरू कर दिया।
टैक्सी चालक ने आरोप लगाया कि पुलिस कार्रवाई करने की बजाए मामला सुलझा रही है, जिसके रोष में उन्हें रोड जाम करना पड़ा। टैक्सी चालक ने बताया कि वह डोहले साइड से लुधियाना जा रहा था। गिल नहर पर पहुंचा तो एक कार चालक उसे ओवरटेक करने की कोशिश की, इस दौरान उनकी गाड़ी से दूसरी गाड़ी टकरा गई। जिसके बाद उक्त कार चालक उससे बहस करने लगा। जब उसने मना किया तो वह मारपीट करने लगा औऱ गाली-गलौज शुरू कर दी। वहीं मौके मौजूद पुलिस अधिकारी ने कहाकि टैक्सी चालक की शिकायत पर बनती कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल रोड से धरना हटवा जाम को खुलाव दिया गया है।
