आंनदपुर/संदीप शर्माः पंजाब में पंचायती चुनाव को लेकर कई जगहों पर झगड़े होने की घटनाए सामने आ रही है। वहीं श्री आनंदपुर साहिब के गांव निक्कूवाल में उम्मीदवारों के अलग- अलग गुटों में प्रवासी लोगों की वोटों को लेकर बहसबाजी हो गई। दोनों में विवाद बढ़ने के दौरान लोगों में दहशत का माहौल पाया गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और गांव वासियों को शांत कराया। मौके पर पहुंचे थानेदार दानव ने कहा कि किसी को भी कानून को हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि कानून के मुताबिक जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है उन्हें वोट देने का पूरा अधिकार है, जिसके बाद गांव वासी शांत हुए।