बठिंडाः दरगाह बाबा हाजीरतन साहिब पर मुस्लिम समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। एक पक्ष ने आयोजकों पर नमाज के दौरान चंदा मांगने का आरोप लगाया। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच काफी ज्यादा बहस हो गई। इस दौरान पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत करवाया। उधर, इस विवाद के मामले में शिरोमणि अकाली दल फतेह के जिला अध्यक्ष जोबनदीप सिंह व महासचिव सुरिंदर सिंह नथाना ने नेताओं के साथ दरगाह प्रबंधकों के साथ बैठक करने के बाद अधिकारियों को कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा।
मोहम्मद अशरफ और शिरोमणि अकाली दल फतेह की पूरी बठिंडा शाखा की कमेटी की मीटिंग में पूरी टीम मौजूद थी। सांप्रदायिक एकता और सौहार्द के संबंध में समस्त संगठन को अवगत कराया गया है कि गत दिवस 10 तारीख को कुछ गुंडों ने आयोजकों के निर्देशानुसार दरगाह बाबा हाजीरतन में उत्पात मचाया था। जिसका कड़ा संज्ञान लेते हुए मुख्य आयोजक मोहम्मद अशरफ ने कहा कि जिला प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई के लिए पूरी कमेटी के साथ मिलकर काम किया जा रहा है।
पुलिस अधिकारी को मांग पत्र पर कार्रवाई करने के लिए कहा गया। पूरे प्रतिनिधिमंडल ने अपील की कि शहर में हो रही अप्रिय घटनाओं के पीछे प्रवासियों के आगमन और उनके द्वारा की जा रही घटनाओं पर कड़ी नजर रखी जाए ताकि पंजाब का माहौल सही ढंग से बनाए रखा जा सके। उन्होंने कहा कि हर धर्म का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। इस तरह किसी के साथ विवाद शुरू करना बुरी बात है। अगर समस्या है तो हमें बैठकर उसका समाधान करने का प्रयास करना चाहिए।