मोगाः पंजाब में हुए ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों के नतीजे बीते दिन घोषित कर दिए गए हैं। वहीं जिन उम्मीदवारों की जीत हुई है उन्होंने खुशी में ढोल बजाए और खुशी में लड्डू भी बांटे। इसी के साथ चुनावों में कांग्रेस पार्टी को भी बड़ी सफलता हाथ लगी है। मोगा जिले में हुए चुनावों में कांग्रेस पार्टी ने ब्लॉक समिति की 5 सीटों और जिला परिषद की 1 सीट पर जीत दर्ज की है। कुल 6 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।
इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के जिला प्रधान हरि सिंह खाई और मोगा हलका इंचार्ज मालविका सूद ने जीत हासिल करने वाले सभी उम्मीदवारों को सम्मानित किया और विजेता उम्मीदवारों को बधाई दी और जनता का धन्यवाद किया। कांग्रेस पार्टी की जिला प्रधान, कांग्रेस हरि सिंह खाई ने कहा “यह जीत कांग्रेस पार्टी की नीतियों और जनता के भरोसे की जीत है। उन्होंने बताया कि पवनदीप कौर, हरप्रीत कौर, सुखविंदर सिंह, सरवन सिंह और अमनदीप संघा ब्लॉक समीति मैंबर नियुक्त हुए हैं और इसी के साथ लवप्रीत कौर जिला परिषद से विजय हुईं हैं। इसको लेकर उन्होंने सभी उम्मीदवारों और हाइकमान को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।
मोगा हलका इंचार्ज, मालविका सूद ने कहा कि वर्करों की दिन रात मेहनत के चलते आज कांग्रेस सरकार ने बढ़िया जीत हासिल की है जिसके चलते पार्टी उनका धन्यावाद करती है। उन्होंने कहा कि वर्करों के साथ उनकी बहन और बेटी बनकर मालविका सूद हमेशा खड़ी है और उनका सहयोग हमेशा होता रहेगा। मोगा की जनता ने कांग्रेस पर भरोसा जताया है, हम क्षेत्र के विकास के लिए पूरी मेहनत करेंगे। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आने वाले समय में जिले के विकास, जनहित के मुद्दों और बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।